उत्तराखंड में इंटर्नशिप करने आई 23 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मकान मालिक के बेटे ने दुष्कर्म में असफल होने पर युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को अपने भाई की मदद से नाले में फेंक दिया। पुलिस ने 10 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका भाई फरार है।एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मृतका ओडिशा के जेकेपुर, रायगढ़ की रहने वाली थी और बीते छह माह से लालपुर क्षेत्र में कामेश्वर सिंह के मकान में किराए पर रह रही थी। युवती स्थानीय कंपनी के एचआर विभाग में इंटर्नशिप कर रही थी।चार नवंबर को दोपहर करीब तीन बजे युवती काम से लौटकर कमरे पर आई थी। उस समय घर पर मकान मालिक का बेटा अमित मौजूद था, जबकि परिवार के बाकी सदस्य उसकी मां के साथ अस्पताल गए थे। अमित ने युवती को रोटी बनाने के लिए बुलाया और इसी दौरान उसने दुष्कर्म की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर आरोपी ने पहले उसका गला दबाया और फिर चादर से गला घोंटकर हत्या कर दी।वारदात के बाद आरोपी ने शव को कमरे में छिपा दिया और पिता के साथ अस्पताल चला गया। बाद में उसने अपने भाई सुमित को बुलाकर दोनों ने मिलकर शव को चादर में लपेटा और बाइक से श्मशानघाट के पास नाले में फेंक दिया।मां का फोन न उठाने पर हुआ खुलासा मंगलवार शाम जब युवती ने मां का फोन नहीं उठाया, तो चिंतित परिजनों ने दिल्ली में रहने वाले रिश्तेदार को रुद्रपुर भेजा। वहां पहुंचकर उसने घर बंद पाया और पुलिस को सूचना दी। शक के आधार पर पुलिस ने अमित को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव, हत्या में प्रयुक्त चादर और आरोपी के कपड़े बरामद कर लिए हैं। फरार आरोपी सुमित की तलाश जारी है।एसएसपी ने कहा – “महिला सुरक्षा के खिलाफ यह जघन्य अपराध है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।”