Uncategorized
कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर पेलसेती झरने के पास आया भूस्खलन, आवाजाही ठप, पोलिंग पार्टी फंसी
कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर पेलसेती झरने के पास आया भूस्खलन, आवाजाही ठप, पोलिंग पार्टी फंसी
पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पेलसेती झरने के पास अचानक पहाड़ी दरकने से मार्ग का करीब 10 मीटर हिस्सा पूरी तरह वाश आउट हो गया। जिससे मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर पेलसेती झरने के पास आया भूस्खलन
भूस्खलन की वजह से न केवल स्थानीय आवागमन प्रभावित हो गया है, बल्कि सीमांत क्षेत्र की ओर जा रही पोलिंग पार्टी भी बीच रास्ते में फंस गई है। बता दें ये टीमें सीमावर्ती गांवों में मतदान कराने के लिए जा रही थी।स्थानीय प्रशासन और बीआरओ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। मार्ग से मलबा हटाने का काम जारी है। बता दें पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होगा। जबकि दूसरा चरण का मतदाम 28 जुलाई को होना है।









