Connect with us

उत्तराखण्ड

केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुआ भूस्खलन,वैकल्पिक मार्ग से जा रहें यात्री

केदारघाटी में हो रही बारिश के चलते पैदल रास्ते को भारी नुकसान हुआ है। बीती देर रात के समय केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगल चट्टी के समीप रास्ता 15 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते तीर्थयात्रियों को सुरक्षित तरीके से वैकल्पिक मार्ग तैयार कर रास्ते को आरपार कराया जा रहा है। क्षतिग्रस्त मार्ग को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ डीडीआरएफ के जवान दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग पर बारिश के चलते जंगल चट्टी के समीप रास्ता टूट गया है। बीती देर रात पैदल मार्ग के टूटने से सुबह के समय तीर्थयात्रियों की आवाजाही को रोका गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने वैकल्पिक मार्ग को तैयार किया। वैकल्पिक मार्ग से तीर्थयात्रियों की आवाजाही करवाई जा रही है। फिलहाल घोड़े-खच्चरों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। पैदल मार्ग के 15 मीटर तक क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी के मजदूर, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान रास्ते को ठीक करने में जुटे हुए है। सुरक्षा जवान तीर्थयात्रियों को रास्ता आरपार भी करवा रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शनिवार सुबह गौरीकुंड और जंगल चट्टी के बीच में जंगल चट्टी से एक किलोमीटर पीछे गौरीकुंड की तरफ रास्ता टूटने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद सुरक्षा टीमों को मौके पर भेजा गया।।यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग का चयन किया गया. तीर्थयात्रियों को सुरक्षित तरीके से वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही नही करवाई जा रही है।रजवार ने बताया कि घोड़े-खच्चरों के लिए फिलहाल मार्ग बंद है। मार्ग को तत्काल खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  पौड़ी गढ़वाल में हुआ बड़ा हादसा , बाइक और डंपर की जोरदार भिडंत

More in उत्तराखण्ड

Trending News