Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

स्मैक तस्करों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 199.25 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, 1 मोटर साइकिल सीज

टनकपुर। जिले में नशे की तस्करी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस ने आज अलग-अलग जगहों से 199.25 ग्राम स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान प्रयुक्त एक बाइक भी सीज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार एसओजी व थाना टनकपुर पुलिस द्वारा थाना टनकपुर क्षेत्रआन्तर्गत 2 अलग अलग मामलो में 3 अभियुक्तों के कब्जे से 199.25 ग्राम स्मैक बरामद कर 01 वाहन सीज किया गया। जिसमे उ0नि0 विरेंद्र सिंह रमोला प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में एसओजी व टनकपुर पुलिस टीम द्वारा पिथौरागढ़ चुंगी टनकपुर के पास से वाहन संख्या uk06AM-0185 हीरो स्पलेंडर से अभियुक्त राजेंद्र मोहन पुत्र बृजमोहन, उम्र 48वर्ष, निवासी मकान नं0 04, चाहबाई, कोतवाली प्रेमनगर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 194 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना टनकपुर में मुकदमा FIR No-64 /21 अन्तर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा काफी समय से बरेली उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में स्मैक खरीद कर उधम सिंह नगर, टनकपुर, बनबसा, नेपाल राष्ट्र में स्मैक तस्करी करता है । इससे पूर्व भी वह कई बार इस क्षेत्र में स्मैक सप्लाई कर चुका है। इधर ज्ञानखेड़ा ट्रक पार्किंग टनकपुर के पास से अभियुक्त 01- मो0 शमीम पुत्र मो0 सलीम, उम्र-25 वर्ष, निवासी लाल इमली पड़ाव, टनकपुर के कब्जे से 02.05 ग्राम स्मैक तथा 02-कपिल वल्दिया पुत्र श्री किशन सिंह वल्दिया, उम्र-21 वर्ष, निवासी ग्राम पौढ़, थाना पिथौरागढ़ के कब्जे से 3.20 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा


अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना टनकपुर में मुकदमा FIR No-62,63 /21 अन्तर्गत धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह स्मैक किच्छा, नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर टनकपुर, पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत उंचे दामों में बेचा जाता है। अन्य अभियुक्त राजेंद्र मोहन पुत्र बृजमोहन,उम्र 48वर्ष, निवासी मकान नं0 04, चाहबाई, कोतवाली प्रेमनगर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 194 ग्राम स्मैक मो0 शमीम पुत्र मो0 सलीम,* उम्र-25 वर्ष, निवासी लाल इमली पड़ाव, टनकपुर के कब्जे से 2.05 ग्राम स्मैक बरामद की गई। कपिल वल्दिया पुत्र किशन सिंह वल्दिया, उम्र-21 वर्ष, निवासी ग्राम पौढ़, थाना पिथौरागढ़ के कब्जे से 3.20 ग्राम स्मैक पकड़ा गया। पुलिस सभी आरोपियों का पूर्व आपराधिक इतिहास को पता लगाने के प्रयास कर रही है।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News