उत्तराखण्ड
देर रात फिर बंद हुआ यह हाईवे, आया मलबा
नैनीताल। मलबा आने से एक बार फिर अल्मोड़ा-भवाली हाईवे बंद हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार भवाली-अल्मोड़ा हाईवे ककड़ीघाट के पास देर रात फिर से बंद हो गया है।भारी मलबा आने से भवाली-अल्मोड़ा हाईवे अवरुद्ध हो गया है। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों ओर लंबा जाम लग गया था। मौके पर पुलिस तैनात की गई।हाईवे पर मलबा आने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैरियर लगाकर सभी वाहनों को रोका है।खबर है कि भवाली अल्मोड़ा हाईवे पर कई जगह मलवा गिर रहा है। भवाली अल्मोड़ा हाइवे पर सफर करना खतरे से भरा है। लोगों से पुलिस ने अपील की है कि वो दूसरा रास्ता अपनाएं और पहाड़ों पर यात्रा करने से बचे।