Connect with us

उत्तराखण्ड

देर रात नदी में गिरी अल्टो कार , एक शव बरामद , रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां पाबौ क्षेत्र में एक अल्टो कार नदी में जा गिरी, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गए हैं। पौड़ी जिले के पाबौ क्षेत्र में एक ऑल्टो कार न्यार नदी में जा गिरी। इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति का शव एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने बरामद किया है। व्यक्ति की पहचान देबू गुसाईं नाम से हुई है।


रात्रि होने के कारण एसडीआरएफ टीम को सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। दुर्घटनाग्रस्त कार से पुलिस टीम को कुछ बैग्स मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक वृहस्पतिवार शाम कोटद्वार-पाबौ मार्ग में माउंट कार्मल स्कूल के समीप एक अल्टो कार 300 मीटर खाई में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना चौकी पाबौ को दी गई। जिसके बाद चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पुलिस बल के साथ मौके पर रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे ,इसके साथ ही पौड़ी से फायर की टीम व SDRF की टीम भी राहत व बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची व गहरी खाई में राहत बचाव अभियान शुरू किया गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम द्वारा गाड़ी में मौजूद देव गोसाई का शव निकाल लिया गया। इसके साथ ही अन्य घायलों की खोज के लिए लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।


बताया जा रहा है अल्टो कार में 4 से 5 लोग सवार थे जिनमें से एक का शव SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है व अन्य घायलों की तलाश लगातार जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसा : रोते बिलखते मासूम कहती रही मम्मी के पास जाना है... खो दिए मां पापा, अस्पताल के कर्मी भी हुए भावुक

More in उत्तराखण्ड

Trending News