कुमाऊँ
देर रात हुई पत्थरबाजी में 14 के ऊपर क्रॉस मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी के गांधीनगर में देर रात दो गुटों में किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद वहां के इलाके में जमकर पत्थरबाजी की गई सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में किए जानकारी के अनुसार देर रात गांधीनगर में बाल्मीकि और सोनकर समाज के बीच पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने करीब 14 लोगों के खिलाफ बलवा और पत्थरबाजी करने पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस एक्टिव हो गई है।बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गांधीनगर में सोमवार की देर रात करीब 10 बजे दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई।
बर्थडे पार्टी में एकत्र हुए लोगों पर पत्थरबाजी शुरू की गई तो मौके पर भगदड़ मच गई। इस दौरान ईट और पत्थर से पूरा मोहल्ला पट गया। सूचना पर बनभूलपुरा पुलिस फोर्स ने मौके पर की स्थिति को संभाला। उपद्रव कर रहे लोगों को उनके घरों में खदेड़ दिया गया। रात भर घटनास्थल के आसपास पुलिस फोर्स तैनात की गई। जिसमें देर रात दोनों पक्षों की ओर से मारपीट, पत्थर फेंकने, धमकी देने व गाली गलौज की तहरीर दी गई।गांधीनगर में पत्थरबाजी के बाद दोनों पक्षों ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस को दी गई तहरीर में टिंकू सोनकर ने बताया कि वाह मुर्गे की दुकान से निकल कर चाट की दुकान में गए थे। जहां ललित काले ने गाली दी और मारपीट किया। बाद मे ललित के साथियो ने घर पर आकर पत्थर फेंक कर मारपीट व वाहनों को नुकसान पहुचाया। इनके साथी विकास, परितोष, अमीत, शिवम, तपन, तरुन, राज, सौरभ, गोलू हरदा ने अत्यन्त परेशान किया। घर की लड़कियों को गाली बकी, फायरिंग की करने की धमकी दी।जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी बनभूलपुरा प्रमोद पाठक ने बताया कि दोनों पक्षों के करीब 14 लोगों पर बलवा करने के लिए धारा 147 मारपीट गाली-गलौज व धमकी देने के लिए धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक संजय बोरा को सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।