Connect with us

कुमाऊँ

श्यामलाताल में ग्रोथ सेंटर का शुभारंभ

चंपावत जनपद में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने व प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत विकास खण्ड चम्पावत के श्यामलाताल क्षेत्र में एक ग्रोथ सेंटर का निर्माण किया गया है, जिसका संचालन आज से प्रारंभ हो गया है।

स्थानीय महिला समूहों व किसानों को ग्रोथ सेंटर के माध्यम से मिलने वाले लाभ एवं विभिन्न विभागों के स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से आज एक गोष्ठी श्यामलाताल में सम्पन्न हुई जिसमें ग्राम्य विकास विभाग, जिला उद्यान विभाग, विकास विभाग एवं स्थानीय महिला समूह, किसानों, कास्तकारों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

गोष्ठी में विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही स्थानीय मौन पालकों को मौन बॉक्स तथा शहद प्रोसेलिंग यूनिट वितरित किए गए, इस दौरान स्थानीय उत्पादकों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया, ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों के सम्मुख मौन बॉक्स तथा उससे संबंधित अन्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने तथा नए मौन पालकों को मौन पालन से संबंधित प्रशिक्षण देने, बीज, फल पौध व कीटनाशक उपलब्ध कराए जाने की मांग की गयी, गोष्ठी में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उपस्थित काश्तकारों को उद्यान विभाग से संबंधित विभिन्न जानकारी देने के साथ ही अवगत कराया कि शीघ्र ही गांव में मौनपालकों को प्रशिक्षण देने के साथ ही मौनबॉक्स व अन्य सामग्री उपलब्ध करा दी जायेगी, इसके अतिरिक्त सब्जी बीज व फल पौध उपलब्ध कराए जाएंगे, महिला समूहों को हर संभव मदद दी जाएगी साथ ही किसानों को ग्रोथ सेन्टर में अपने उत्पादों को बिक्री करने की सुविधा भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने दमुवाढुंगा क्षेत्र में किया प्रचार
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News