कुमाऊँ
विधायक मीना गंगोला ने किया दूरस्थ क्षेत्र लेजम का दौरा, अधिकारियों को दिये निर्देश
थल। क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला ने दूरस्थ क्षेत्र लेजम(कौली),गोल ग्राम सभा के मल्ली गोल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मल्लिगोल में पीने योग्य पेयजल योजना के लिए सर्वे करने के निर्देश जल संस्थान को दिए,साथ ही मल्लिगोल में लघु सिंचाई विभाग को सिंचाई योजना बनाने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए एवं क्षेत्र के लोगों की समस्याओं सुनी। मौके पर तत्काल अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश भी दिए ।
विधायक ने आमथल से सुनेती सड़क के संबंध में लोकनिर्माण विभाग डीडीहाट के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा एवं क्षेत्रीय जनता को अवगत कराया कि लोधिया थल से मल्लिगोल अधोली तक 8 किमी सड़क की प्रक्रिया विभागीय स्तर पर कार्यवाही में है।
उन्होंने लोनिवि अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही पुरानी बाजार थल में मेडिकल स्टोर का उदघाटन किया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता बसन्त लोहनी ,मनोज गोरकेला डिप्टी एडवोकेट जनरल ,नवीन कुमार,प्रधान गोल मदन ,ग्राम प्रधान लेजम भूपेश चंद ,अभिनेष बनकोटी,विनोद डसीला ,पूर्व अध्यापक रामी चंद ,पूर्व प्रधान लेजम अशोक चंद,लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी, विकास खण्ड डीडीहाट के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
रिपोर्ट-अनिल कार्की