Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

विधायक राजेश शुक्ला ने किया कोविड अस्पताल का शुभारंभ

किच्छा। कोरोना मरीजो के इलाज के लिए विधायक राजेश शुक्ला के अथक प्रयासों से आज 32 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर व 50 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सूरजमल कॉलेज में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर अस्पताल का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने किया।
विधायक शुक्ला ने किच्छा क्षेत्रवासियों को सूरजमल कॉलेज में कोविड केयर सेंटर अस्पताल के शुभारंभ होने की बधाई देते हुए कहा कि अब कोविड संक्रमित मरीज को किच्छा में ही उचित इलाज मिलेगा। कोविड के लक्षण दिखते ही समय पर इलाज के लिए इधर-उधर भटकने के बजाय कोविड संक्रमित को तत्काल सूरजमल कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर अस्पताल में एडमिट कराएं जिससे समय पर उपचार मिले।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में वह अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ लोगों की मदद कर रहे हैं ताकि किसी की जान का नुकसान न हो किंतु कुछ लोग इस त्रासदी को गंभीरता से न लेते हुए आजमाने का काम भी कर रहे हैं जो सरासर गलत है। कहा कि सूरजमल कॉलेज में खुले 100 बेड के कोविड केयर सेंटर अस्पताल में कोविड प्रोटोकाल के अनुसार दवाइयां एवं उपचार होंगी।


कोविड नोडल अधिकारी(सुरजमल कॉलेज)डॉ अश्वनी चौबे ने बताया कि कोविड के शुरूआती लक्षण दिखने पर ही आप घरेलू उपचार करने के बजाए सूरजमल कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर अस्पताल में मरीज को एडमिट कराएं जिससे उनका इलाज समय से किया जा सके और मरीज की जान को बचाया जा सके।


चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एच सी त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड केयर सेंटर में समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है, मरीजों की स्थिति में सुधार ना होने या उच्च चिकित्सकीय सुविधा की दशा में मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल ने कहा कि कोविड केयर सेंटर अस्पताल की समुचित व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन पूर्ण सहयोग कर रहा है, 100 बेड के कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीज एवं उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। कोविड केयर सेंटर में जिला पंचायत सदस्य बंटी खुराना व समाजसेवी हरविंदर चुघ की तरफ से सभी को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई हैं। शुभारंभ अवसर पर सुरजमल ट्रस्ट सचिव एस एन शर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजीव मेहरोत्रा, समस्त चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, मंडल अध्यक्ष विवेक राय, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सचिन चावला, महेंद्र पाल, ओम तनेजा, प्रकाश पंत, भूपेंद्र गंगवार मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, सीएम धामी ने किया स्वागत
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News