Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

विधायक शुक्ला ने सुनी जनसमस्याएं

किच्छा। विधायक शुक्ला ने आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत जनसमस्याओं का निस्तारण किया।साप्ताहिक जनता दर्शन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याओं को सुना और जनता दर्शन कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर समस्याओं का निराकरण कराया। इस मौके पर विधायक शुक्ला ने कहा कि अधिकारियों की हिलाहवाली के कारण ही जनता को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए लगातार अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके निर्देश के बाद भी कार्यालयों में कार्य क्यों नहीं हो रहे हैं।

जनता दर्शन कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता ने बिजली के लिमिट से अधिक बिल आना, राशन कार्ड पर राशन न मिलना, पेंशन, आधार कार्ड, आय, जाति प्रमाण पत्र बनने में हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। विधायक राजेश शुक्ला ने सभी की समस्याओं को सुनकर जनता दर्शन कार्यक्रम में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर जनता की समस्याओं को अति शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया। जनता दर्शन कार्यक्रम में 40 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा अपनी समस्याओं का निराकरण कराया। जनता दर्शन कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी विद्युत, एडीओ समाज कल्याण, पूर्ति निरीक्षक किच्छा, पटवारी, एसआई कोतवाली किच्छा समेत समस्त विभागीय अधिकारी व मंडल अध्यक्ष विवेक राय, गोल्डी गोराया, मुकेश कोली, सुनील पांडे, जितेंद्र गुप्ता, भूपेंद्र नेगी, सुजीत शर्मा, सचिन सक्सेना, चंदन जयसवाल, हर्षित गंगवार, निमित्त, सुधांशु मंडल, रमेश मजूमदार, लल्लूराम, सुभाष सिंह, नारायण, निरंजन, उमेश गोस्वामी, प्रदीप विश्वास, लक्ष्मीकांत, विकास कुमार, मनजीत सिंह, मानस परिहार, गिरीश चंद पाठक, राजू रावत, रवि वाल्मीकि, चंद्रशेखर, हरीश नेगी, नारायण सिंह, महेश कांडपाल, सतीश लोनी, भास्कर जोशी, कुलदीप भट्ट, रेवाराम गंगवार, दीपक गंगवार, भूपेश कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  डीएफओ कांडपाल की विदाई समारोह में हर कोई दिखा भावुक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News