Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

नेता प्रतिपक्ष ने किया “जन जीवन की झांकी” न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ

देहरादून। विधायक चकराता एवं नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड विधानसभा प्रीतम सिंह ने जनजीवन की झांकी पोर्टल का शुभारंभ किया । जनजीवन की झांकी जो देहरादून से लगभग 25 वर्षों से निरंतर साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में प्रकाशित किया जा रहा है ।

इसी की सफलता के चलते प्रकाशक अरुण कुमार मोगा ने जनजीवन की झांकी के नाम से पोर्टल शुरू किया। जिसका शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बटन दबाकर किया। उन्होंने कहा समाचार पत्रों का एक जमाना था बिना समाचार पत्र पढ़े व्यक्ति चाय नहीं पीता था परंतु अब जमाना बदल चुका है, इलेक्ट्रॉनिक चैनल के बाद अब पोर्टल आने से समाचार पढ़ने लगे हैं । उन्होंने कहा समाचार एक सच्ची कलम से निपट भाव से काम करता था क्योंकि इसीलिए यह चौथा स्तंभ कहा गया है। परंतु समय की मांग को देखते हुए पोर्टल में तुरंत समाचार प्रकाशित होता है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा मेरा पत्रकारों से एक व्यक्तिगत संबंध है। हमारी सरकार ने पत्रकारों के लिए विभिन्न कार्य किए परंतु वर्तमान सरकार ने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न व झूठे मुकदमे लादने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी एवं विज्ञापनों पर रोक लगा दी। जो एक आश्चर्यचकित है। क्योंकि पत्रकार चौथा स्तंभ है उसे आजादी में रहने देना चाहिए, वर्तमान सरकारों ने पत्रकारों के हितों में कोई कार्य नहीं किया है। यही नहीं छोटे मझोले समाचार पत्रों को खत्म करने का काम किया। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार आते ही पत्रकारों की हर समस्या प्राथमिकता से ली जायेगी।

उन्होंने पोर्टल के स्वामी अरुण कुमार मोगा को बधाई देते हुए कहा जिस तरीके से आप ने साप्ताहिक समाचार पत्र निरंतर लगभग 25 वर्षों से चलाया व पोर्टल भी इसी निष्पक्षता चलाएंगे आप लगन मेहनत से पोर्टल को चलाएंगे ऐसा मेरा विश्वास है, उन्होंने पूरे स्टाफ को भी बधाई दी।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News