Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

वार्ड नंबर 6 के सभासद दीपक बेलवाल आये समर्थन में,कहा गौरव की मांग जायज


टनकपुर। बीते दिनों भारी बरसात के चलते वार्ड नं 11 में जबरदस्त पानी भर आया था, कई लोगों के घरों में पानी घुसा, खासतौर पर गौरव शर्मा के घर में घुसे पानी का मंजर देखने लायक था, पानी घुस आने से यहां भारी नुकसान हुआ है। बावजूद इसके तीन दिन बीतने पर भी पालिका प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली। यहां तक की वार्ड मेम्बर ने भी कोई हाल नहीं जाना, पानी भराव की स्थिति को देखते हुए दूसरे वार्ड के सदस्य ने समर्थन देते हुए जल भराव की समस्या को दूर करने की मांग को जायज ठहराया।

गौरतलब है कि कर्मचारी कॉलोनी वार्ड नंबर-06 के सभासद दीपक बेलवाल आज अचानक विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नंबर-11 निवासी गौरव शर्मा के घर हालचाल जानने पहुंचे। उन्हें मालूम था कि बीते शुक्रवार को गौरव शर्मा और उनके आसपास के लोगों के घरों में बरसाती नाले का पानी घुस गया था। उन्होंने गौरव शर्मा और उनके आसपास के लोगों के घरों में व्यक्तिगत तौर पर मौका मुआयना किया। जलभराव से हुए नुकसान को उन्होंने जायज ठहराते हुए कहा कि पानी निकासी के लिए पालिका को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने इस मामले में अपनी तरफ से पूर्ण से समर्थन देने की बात की।


कहा मैं वार्ड 11 के वासियों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा अगर टनकपुर नगर पालिका आपकी जायज मांग को नही मानेगी तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं आपके और आपके नगर वासियों की जायज मांग को गंभीरता से लेते हुए इसका पूर्ण समर्थन करता हूं।

यह भी पढ़ें -  गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, सीएम धामी ने किया स्वागत

उन्होंने कहा पिछले वर्ष नगर पालिका प्रशासन द्वारा आपकी मकान की बाउंड्री को नाले के ऊपर दिखाया गया था मैं इस बात का खंडन भी करता हूं, यह सरासर गलत कहा गया है। दीपक बेलवाल ने कहां जो रिपोर्ट नगर पालिका प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष बनाई गई थी उस रिपोर्ट की जांच होनी चाहिए गौरव शर्मा का पिछले वर्ष 30000 रुपये से 35000 तक का जो नुकसान हुआ था उसकी भरपाई भी नगर पालिका प्रशासन टनकपुर को करनी चाहिए और नेगी मेडिकल से लेकर गौरव शर्मा के घर तक इस रोड की खुदाई करके सीमेंटेड नहर और उस नहर के ऊपर यातायात को सुचारू रखने के लिए स्लैब डालने चाहिए।
रिपोर्ट: पर्वत प्रेरणा ब्यूरो टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News