Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

विधायक धामी ने की 2 करोड़ देने की घोषणा

पिथौरागढ़। धारचूला के विधायक हरीश धामी ने बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर आज जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी विधायक निधि से 2 करोड़ की धनराशि कोरोना की रोकथाम के लिए देने की घोषणा की है। मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात के बाद उन्होंने अपनी विधायक निधि से 90 लाख ऑक्सीजन प्लांट के लिए जारी किए हैं। साथ ही 40 लाख रुपए क्षेत्र के 162 ग्राम पंचायतों के लिए दिए हैं।श्री धामी ने मदकोट स्थित अपने दो होटल जिसमें 28 कमरे हैं उसे कोविड हॉस्पिटल के लिए लिए प्रशासन को दे दिया है। साथ ही 12 कमरे वाले दूसरे होटल को डॉक्टर्स के रहने के लिए दिया है। जिसे शासन जल्द ही तैयार कर इसमें कोरोना रोगियों का उपचार शुरू करेगा। 40 लाख की धनराशि से प्रभावित परिवारों को दवाइयां, मास्क सैनिटाइजर वाली चीजें दी जाएगी। ऑक्सीजन प्लांट में लगने वाली पाइपलाइन के लिए भी अलग से धनराशि दी जाएगी। इस मौके पर श्री धामी ने कहा यह परीक्षा का समय है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरीके की तकलीफ होने पर शीघ्र अस्पताल में संपर्क कर अपनी कोविड-19 की जांच करनी चाहिए। पॉजिटिव आने पर डॉक्टर द्वारा दी जा रही सलाह का पालन करना चाहिए। कहा कि वह क्षेत्र के लोगों को अपनी ओर से कोई कमी नहीं होने देंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिवाली के दूसरे दिन हादसा: मैक्स दुर्घटना में एक की मौत 11 घायल तीन गंभीर
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News