Connect with us

उत्तराखण्ड

विधायक सुमित हृदयेश ने ली अधिकारियों की बैठक, चर्चा कर तैयार किया विकास का खाका

हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने शनिवार को अपने आवास संकलन में विभिन्न विभागों, लोक निर्माण विभाग (PWD), स्वास्थ विभाग, सिंचाई विभाग,विद्युत विभाग, जल निगम तथा जल संस्थान के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक का उद्देश्य शहर के विकास का खाका तैयार करने और चल रही अधूरी योजनाओं के साथ भविष्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानना था।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर विधानसभा में 10 प्रमुख कार्य करने के लिए आश्वाशन दिया था जिसको देखते हुए वो भी अपनी हल्द्वानी विधानसभा के 10 प्रमुख कार्य मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कई सारी योजनाओं को सरकार पलीता लगा चुकी है जिनमें आइएसबीटी, रिंग रोड, जू, स्टेडियम रहे मगर अब मुख्यमंत्री जब दोबारा प्रस्ताव मांग रहें हैं तो इन मुद्दों को तो उठाया ही जाएगा। साथ ही अन्य मुद्दे भी तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें वह स्वयं अध्ययन कर मुख्यमंत्री को सौपेंगे। सुमित हृदयेश ने कहा अगर मुख्यमंत्री हल्द्वानी विधानसभा के 10 प्रमुख कार्य करते हैं तो वो उनकी सराहना भी करेंगे। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्मवाल, नरेश अग्रवाल, सतनाम सिंह चटवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  होली पर मिलावटी मिठाइयों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News