कुमाऊँ
राशन की कालाबाजारी करने वाले 6 डीलरों का लाइसेंस हुआ रद्द, एक पर मुकदमा दर्ज
राशन डीलर को लेकर एक बड़ी खबर हल्द्वानी से सामने आ रही है बता दे वहां पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कुछ राशन डीलर गरीबों को दिए जाने वाले राशन में कालाबाजारी कर मोटी कमाई को अंजाम दे रहे थे ।अब तक ऐसे गरीबों के हको में डाका डालने वाले 6 राशन डीलरों के लाइसेंस मई माह में रद्द कर दिए गए थे। जबकि जून महीने में भी एक दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के कार्यवाही की जा रही है बता दे खाद्य विभाग कुमाऊं मंडल के उपायुक्त राहुल शर्मा ने बताया कि राशन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ विभाग सख्त अभियान चला रहा है।
सभी जिलों के जिला पूर्ति अधिकारी यों को शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल में 91 दुकानों का निरीक्षण किया गया जबकि 32 दुकानों में औचक छापेमारी की गई और कालाबाजारी के मामले नैनीताल जिले में देखने को मिले जब छापेमारी की गई तो यहां दुकानदारों के कोटे शिफ्ट किए गए थे ताकि राशन की निरंतर पूर्ति होते रहे ऐसे में गरीबों का खाद्यान्न हड़पने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है।
















