Connect with us

Uncategorized

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन में लापता श्रद्धालुओं का रेस्क्यू जारी, कुत्तों की मदद से ढूंढी जा रही जिंदगी

यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर सोमवार शाम को हुए भूस्खलन में लापता हुए श्रद्धालुओं की खोज में एक बार फिर रेस्क्यू अभियान शुरू हो गया है. एनडीआरएफ की टीम द्वारा भूस्खलन क्षेत्र मे स्निफर डॉग की मदद से लापता यात्रियों की खोज जारी है।यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग नौ कैंची के पास हुई स्लाइडिंग दुर्घटना के तीसरे दिन भी लापता हुए दो श्रद्धलुओं का अभी कुछ पता नहीं चला है. बता दें 23 जून को भी लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू चलाया गया था. लेकिन शाम तक कोई सुराग नहीं मिलने और बारिश के चलते रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया था. जिसके बाद एक बार फिर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है.उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बुधवार सुबह डीएम जनपद मुख्यालय के स्मार्ट कंट्रोल रूम पहुंचे. वहां उन्होंने यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर हुए रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया. साथ ही राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था की लगातार निगरानी करने के भी निर्देश दिए

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- नहीं थम रहा विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही फिर स्थगित

More in Uncategorized

Trending News