Connect with us

उत्तराखण्ड

लायंस क्लब ने किया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर । लायंस क्लब टनकपुर द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर मिलन वाटिका टनकपुर में आज दिनांक 4 सितंबर को एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें टनकपुर क्षेत्र के 11 विद्यालयों के 44 विद्यार्थियों ने प्रतिभा किया।
भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक आधुनिक शिक्षा में तकनीकी की भूमिका था जिसमें सभी बच्चों ने अपने विचार प्रस्तुत किया
प्रतियोगिता में निर्णायक श्री भगवत शरण कृष्ण अवतार अग्रवाल एवं हेमलता राय रही। प्रतियोगिता में सेंट फ्रांसिस स्कूल टनकपुर की छात्रा यशस्वी पांडे ने प्रथम सेंट फ्रांसिस स्कूल टनकपुर की छात्रा माही ने द्वितीय तथा सेंट फ्रांसिस स्कूल टनकपुर की छात्रा यश्वनी पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लायंस क्लब टनकपुर ने सभी विद्यालयों एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाश जोशी जी एसडीएम टनकपुर रहे। जिन्होंने प्रतिभागियों को सदैव शिक्षकों के साथ जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन लायन अंकित अग्रवाल सचिन लायन रचित मेहरोत्रा कार्यक्रम संयोजक लाइन दीपक जैन लायन पुनीत शारदा रहे तथा लायन अनुराग अग्रवाल लायन विनय अग्रवाल लायन नरेश अग्रवाल लायन दीपक छतवाल लायन अभिषेक गुप्ता लायन गौरव अग्रवाल लायन अर्पित शर्मा आदि ने विशेष सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : ये है बीडी पांडे अस्पताल के हाल,मरीज का इलाज करने के बजाय परिजनों से बहस करती रही नर्स

More in उत्तराखण्ड

Trending News