Connect with us

उत्तराखण्ड

जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के छात्रों की बड़ी उपलब्धि, विभिन्न विभागों में हुआ चयन

विनोद पाल

टनकपुर। जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के होनहार छात्रों ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर विभिन्न विभागों में चयन पाकर जिले का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने मुंह मीठा कर छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

लाइब्रेरी की छात्रा कोमल का चयन सिंचाई विभाग उत्तराखंड में, जबकि प्रमोद कुमार का ड्राफ्ट मैन पद पर हुआ। परिवर्तन सिपाही (RTO) पद पर मानवी टम्टा और सुजल सरन चुने गए। वहीं करन सिंह महर का वन निगम, सुजल सरन का आईआईएम रोहतक में, और बड़ी संख्या में छात्रों का चयन आईटीबीपी, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ जैसे बलों में हुआ है। इनमें मुकेश बिष्ट, बबलू सिंह, अमन मौर्य, हिमांशु तिवारी, काजल तिवारी, अखिल रैंसवाल, सौरभ बोहरा, पायल बोहरा, मुकेश कुमार, निशा भंडारी, गौरव पगंरिया, वीरेंद्र प्रसाद, दीपक गुप्ता आदि शामिल हैं।

इसके अलावा प्रियांशु बोहरा, मोहित जोशी, शशांक रावत, अमित राठौर, सौरभ जोशी का चयन सीआरपीएफ व सीआईएसएफ में हुआ। शांति जोशी का चयन एलटी सहायक अध्यापक पद पर, राहुल राय का परिवर्तन सिपाही (RTO), आकांक्षा नायक का डीएल प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा 2022-23, जबकि ललित सिंह बोहरा व रोहित भट्ट का भारतीय आर्मी अग्निवीर योजना में हुआ। अंकिता भट्ट का चयन उधम सिंह नगर जिला सहकारी बैंक में क्लर्क तथा रोहित भट्ट का नैनीताल जिला सहकारी बैंक में क्लर्क पद पर हुआ है।

अनिल चौधरी पिंकी ने बताया कि लाइब्रेरी के करीब 75 छात्र-छात्राएं वर्तमान में विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे हैं, जो संस्था और जिले के लिए गर्व का विषय है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की मुख्यमंत्री से।

छात्रों की सफलता पर रोहिताश अग्रवाल, अमित जोशी बिट्टू, मुन्नी नेगी, दरबान सिंह मेहरा, नवीन पांडेय, देवेंद्र बोहरा, बिपिन पांडेय, भुवन सिंह कठायत, कपिल भार्गव (भजन गायक), पूर्व चेयरमैन हर्षवर्धन सिंह रावत, मेघराज देउपा, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मी पांडेय, सूरज बोहरा, नीरज जोशी, विशाल नेगी समेत कई गणमान्य लोगों ने खुशी जताई और छात्रों को शुभकामनाएंदीं


Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News