Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

लोहाघाट पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की 24 पेटियां , पूर्व फौजी गिरफ्तार

राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में जिस प्रकार संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है उसे देखते हुए राज्य में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है और उसके साथ ही राज्य सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि शराब की सारी दुकानें कर्फ्यू के दौरान बंद कर दी जाए इसका सारा फायदा शराब तस्कर उठा रहे हैं । शराब तस्करी को लेकर एक बड़ी खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए है। पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को 24 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

एसओजी व थाना लोहाघाट पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करतेे हुए थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत मल्ली थुवा माहरा लोहाघाट से मदन सिंह पुत्र दान सिंह, निवासी मल्ली थूवा माहरा उम्र 52 वर्ष के कब्जे से कुल 24 पेटियों में 1152 पव्वे शराब बरामद किए। जिसमें 9 पेटियों में रॉयल स्टैग के एक 432 पव्वे, 8 पेटियों में मैकडॉल के 384 पव्वे, 7 पेटियों में 8 पीएम के 336 पव्वे बरामद किए गए।


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह आर्मी रिटायर पर्सन है। पूर्व से ही वह अपने क्षेत्र में शराब को अवैध रूप से बेचता है। उसने लॉकडाउन के मद्देनजर शराब की सभी दुकानें बंद होने की वजह से पूर्व में ही सस्ते दामों में खरीदकर लॉक डाउन के दौरान महंगे दामों में बेचने हेतु अपने घर में ही स्टॉक करके रखी गई थी। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी विरेंद्र सिंह रमौला, एसआई हरीश प्रसाद, कांस्टेबल मनोज बैरी, राकेश रौंकली, भुवन पांडेय शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  अब कुमाऊं में दौड़ेंगी 107 नई बसें
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News