कुमाऊँ
प्रभु यीशु मसीह समाज के द्वारा गरीब जरूरतमंद को राशन किट बांटी
टनकपुर। मैथोडिस्ट चर्च टनकपुर में गरीब तबके के जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु प्रभु यीशु मसीह समाज के द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन किट बांटी गई।राशन किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल,1 किलो मसूर की दाल, 1 लीटर सरसों का तेल,1 किलो चीनी आदि सामग्री शामिल थी। आज करीब 26 जरूरतमंद गरीब लोगों को राशन किट बांटी गई और सभी लोग राशन किट को पाकर बहुत ही खुश नजर आए। आज के राशन किट वितरण कार्यक्रम में टनकपुर के कई मसीह परिवारों ने अपनी सहभागिता दी। जिसमे चर्च सचिव विक्रम सेठ
चर्च कोषाध्यक्ष मीनाक्षी पैट्रिक व अन्य सदस्य शामिल थे। चर्च सचिव विक्रम सेठ ने बताया हम आगे भी इस राशन वितरण कार्यक्रम को जारी रखेंगे और तय तिथि निर्धारित करके एक बार फिर से राशन किट वितरित की जाएंगी।
हमारा मुख्य उद्देश्य इस वैश्विक महामारी कोरोना में सभी गरीब तबके के जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराना है। ताकि कोई भी गरीब तबके का व्यक्ति इस वैश्विक महामारी कोरोना मैं भूखा ना रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर