Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

एलटी भर्ती परीक्षा 25 को,तिथि परिवर्तित करने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड में 25 अप्रैल को एलटी भर्ती परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई जानी है। जिसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। गाइडलाइन के अनुसार एलटी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कंटेनमेंट जोन से आने वाले अभ्यर्थियों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी बिना रिपोर्ट के परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यही नहीं कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल भी नहीं होने दिया जाएगा। यूकेएसएसएससी द्वारा एलटी भर्ती परीक्षा के लिए पहले ही 25 अप्रैल को दो पारियों में भर्ती की घोषणा कर दी गई थी जिसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर दी है। इस भर्ती में राज्य भर से 50 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

दिन प्रतिदिन कोरोना तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है, वहीं दूसरी तरफ वन अनुसंधान द्वारा 25 अप्रैल को होने वाली ग्रुप – c परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बावजूद इसके आयोग एल टी भर्ती की जिद पर अड़ा हुआ है। एक ही राज्य में दो अलग-अलग मानक कैसे? इस समय पूरे राज्य में 52 से अधिक कंटेन्मेंट जोन अभी तक बन चुके हैं । अगर कंटेन्मेंट क्षेत्र का आवेदक यदि कोरोना पॉजिटिव आता है तो वह परीक्षा देने से रह जाएगा, ऐसे में उसकी 4 साल की मेहनत पर पानी फिर जायेगा।
कोविड-19 महामारी को देखते हुये परीक्षा की तिथि में बदलाव करना चाहिए। 4 साल बाद राज्य मै एल टी भर्ती हो रही है वह भी ऐसे महामारी के बीच, भर्ती हुई तो कई युवाओं के सपने टूट जाएंगे। सरकार और आयोग को इस बात को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तिथि परिवर्तन करने की घोषणा कर देनी चाहिए। अभ्यर्थियों का ये भी कहना है की जब कोरोना कम था तब लेक्चरर की परीक्षा क्यों नहीं करायी गई। अब कोरोना की दूसरी लहर चरम पर है तब परीक्षा करा कर जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर समाज सेवी बी सी पंत ने सरकार से मांग की है कि वन अनुसन्धान विभाग की भर्ती की तरह एलटी परीक्षा तिथि में भी परिवर्तन किया जाए।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश,कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News