Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

लुटेरी दुल्हन ने 22 साल की उम्र तक की 5 शादी ,लगाया लाख का चुना

हल्द्वानी में एक लुटेरी दुल्हन शादी से नगदी लेकर फरार हो गई। लेकिन लुटेरी दुल्हन की कहानी थोड़ी अलग सी है। महज 22 साल की उम्र में रुद्रपुर निवासी लुटेरी दुल्हन पांच शादियां कर चुकी है। हर बार वह जेवरात और नगदी लेकर रफु चक्कर हो जाती है। इस बार चूना हल्द्वानी निवासी परिवार को लगा है। जिसके बाद पीड़ित युवक ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की है। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.हल्द्वानी गोरा पड़ाव स्थित ग्राम हेड़ागज्जर, पोस्ट अर्जुनपुर निवासी युवक वेद प्रकाश पुत्र उग्रसेन ने कोतवाली पहुंचकर युवक ने जो तहरीर दी है उसके हिसाब से पीड़ित की शादी 7 मार्च को क्षेत्र के ही कालिका मंदिर में संपन्न हुई। 22 वर्षीय दुल्हन मुस्कान रुद्रपुर की रहने वाली बताई गई है। मुस्कान का कन्यादान उसकी मुंहबोली मां शीला ने किया।

शादी होने के बाद अब दुल्हे को रोने पर मजबूर होना पड़ रहा है। तहरीर में युवक ने बताया कि छह जून को दोपहर ढाई बजे की बात है जब मुस्कान की मुहबोली मां शीला मौर्य निवासी भदईपुरा, रुद्रपुर युवक के घर आई।वह वहां आ कर कहने लगी कि उसे टीबी बीमारी का इलाज कराने के लिए मुस्कान को ले जाना है। आरोप ये है कि मुस्कान अपने साथ एक लाख रुपए के गहने, 48000 रुपए की नगदी व मोबाइल फोन चोर कर ले गई। जब घर से सामान गायब मिला तो पति ने मुस्कान को कॉल किया। लेकिन जवाब सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जवाब में पत्नी ने कहा कि अब मैं नहीं आने वाली हूं।

यह भी पढ़ें -  डीएफओ कांडपाल की विदाई समारोह में हर कोई दिखा भावुक

अगर तू ज्यादा पीछे पड़ेगा तो झूठे केस में जेल भिजवा दूंगी। इसके बाद जब सब में यह बात फैली तो जांच पड़ताल की गई।इसके बाद मालूम चला कि मां-बेटियों ने इससे पहले भी इसी तरह चार शादी रचाकर दुल्हे को लूटा है। युवक ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि लुटेरी दुल्हन से उसे जान माल का भी खतरा है। ऐसे में उसे सुरक्षा भी प्रदान की जाए। बता दें कि मजदूर व ट्रक चालक गोरापड़ाव निवासी युवक वेद प्रकाश की शादी उसके मामा रूपचंद ने तय कराई थी। जिसमें मामा के साढ़ू की भाभी व मुस्कान की मुहबोली मां ने ही इस रिश्ते का प्रस्ताव दिया। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News