कुमाऊँ
मां स्याही देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन
अल्मोड़ा। मां स्याही देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन निकटवर्ती कस्बा कठपुड़िया के पास ग्राम ढैली में कल 5 जनवरी से होने जा रहा है राजेंद्र जोशी ने बताया कि क्रिकेट के इस महायज्ञ में बहुत सारी टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। खासकर गांव के सभी युवा इस आयोजन को कराने में काफी उत्सुक नजर आ रहें हैं जिस तरह से सोनू, गिरीश, पवन, रोहित, उमेश, मोहित, भुल्ली द्वारा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल फाइनल मैचों के लिए अलग से ग्राउंड को बेहतर तरीके से तैयार किया है वो अपने आप में एक मिशाल है।
गौरतलब है कि ग्राम ढैली में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार हो रहा है राजेंद्र जोशी ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों में एक उत्साह और खेल के प्रति नयी उमंग की लहर है। यह टूर्नामेंट प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा। उन्होंने प्रतिभाग करने वाली सभी टीम को शुभकामनाए दी हैं ।