Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी की मधु चौहान ने जीता गोल्ड मेडल बढ़ाया प्रदेश का मान।

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी की मधु चौहान ने जीता गोल्ड मेडल, बनीं राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, उत्तरकाशी की बेटी मधु चौहान ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 17-18 दिसंबर 2024 को आयोजित PEFI नेशनल गेम्स में उन्होंने कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए केरल और तमिलनाडु की टीम को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मधु की इस उपलब्धि को और खास बनाते हुए उन्हें प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भी दिया गया। यह जीत उत्तरकाशी और उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा है। मधु की मेहनत और लगन से हमें सीख मिलती है कि सच्ची निष्ठा और प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। मधु की इस उपलब्धि पर सभी क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ रही हैं मधु को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है सभी उनकी बधाईयां और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  काठगोदाम जीआरपी ने किया चाकू के साथ किया गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News