कुमाऊँ
उपकारागार में कैदी की मौत की मजिस्ट्रीयल जाॅच शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को बनाया जांच अधिकारी
हल्द्वानी । उपकारागार हल्द्वानी में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी इरशाद पुत्र इश्क बली निवासी अहमदाबाद बिलासपुर जिला रामपुर की 11 जुलाई 2021 को डाॅ.सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में मृत्यु हो गयी थी। जिसकी मजिस्ट्रीयल जाॅच हेतु जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को जाॅच अधिकारी नामित किया है। यह जानकारी देते हुए जाॅच अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इरशाद पुत्र इश्क बली की मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जाॅच शुरू कर दी गयी है।
जाॅच अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट ने सर्वसाधारण से अपेक्षा की है कि इस घटना के सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना हो अथवा कोई प्रमाण या साक्ष्य प्रस्तुत करने हों तो किसी भी कार्य दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।