Connect with us

Uncategorized

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महामना मदन मोहन मालवीय जयन्ती



आज दिनांक 25 दिसम्बर 2023 को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी परिसर में महामना मालवीय फोरम द्वारा भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की १६२ वीं जयन्ती हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक

मंगलाचरण के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलसचिव प्रोफेसर पी.डी. पन्त जी ने कहा कि मालवीय जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व विराट है। भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए आपके द्वारा अनेकों अद्वितीय कार्य किए गए है। महामना मालवीय फोरम के अध्यक्ष डॉ. एम. सी. जोशी जी ने अपनी अभिव्यक्ति कविता के माध्यम से प्रस्तुत की। संयोजक डॉ. शितिकंठ दूबे ने कहा कि मालवीय जी अपने अलौकिक कार्यकुशलता के लिए चिरकाल तक याद किए जाते रहेंगे। इस पावन अवसर पर समिति द्वारा श्री विजेन्द्र श्रीवास्तव को पं. मदन मोहन मालवीय उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान, डॉ. ललित मोहन रखोलिया जी को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा सम्मान तथा श्री गणेश जोशी जी को उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. नन्दन कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. शशांक शुक्ला, डॉ. अरविंद भट्ट, प्रोफेसर संतोष सिंह, डॉ. मंगलम रस्तोगी, डॉ. रंजीत दूबे, डॉ. सचिन दूबे तथा विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें -  युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी

More in Uncategorized

Trending News