Connect with us

उत्तराखण्ड

महाशिवरात्रि को वनखंडी महादेव मंदिर में लगेगा भव्य मेला, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे मेले का शुभारंभ मंदिर समिति ने की बैठक

उधम सिंह नगर- आगामी 26 फरवरी महाशिवरात्रि को उधम सिंह नगर के चकरपुर स्थिति वनखंडी महादेव मंदिर क्षेत्र में लगेगा भव्य मेला, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे 12 दिवसीय मेले का शुभारम्भ प्रतिदिन 25 हज़ार से अधिक भक्तों का मेले में पहुंचने की जताई जा रही है आशंका, उत्तराखंड, यूपी के विभिन्न जिलों के साथ पड़ोसी देश नेपाल से भारी संख्या में आने वाले भक्त वनखंडी महादेव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते है इसी दौरान भक्त भव्य मेले का आनंद भी उठाते है

हर वर्ष महाशिवरात्रि को लगने वाले सुप्रसिद्ध मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु व्यवस्थाओं व सुरक्षा को लेकर मंदिर समिति द्वारा तहसीलदार वीरेंद्र सजवान एवं चकरपुर चौकी इंचार्ज विकास कुमार की मौजूदगी में दुकानदारों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट ने मंदिर की पवित्रता बनाएं रखने व शांतिपूर्ण तरीके से मेले को संपन्न किये जाने हेतु दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने बताया हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में चकरपुर स्थित बनखंडी मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल से यहाँ प्रति दिन 25, हज़ार से अधिक भक्त जहाँ दर्शन करने व भव्य मेले का आनंद उठाने पहुंचते है जिनकी सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर दुकानदारों और प्रशासन के साथ बैठक करी गई, भव्य मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को करेंगे वही मंदिर की पवित्रता बनाए रखने व व्यवस्थाओं को लेकर मेले में व्यापार करने वाले दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि खाने-पीने वाले पदार्थों को शुद्ध व स्वच्छ रखना अनिवार्य होगा, वही मेला परिसर में नॉनवेज खाना और किसी भी प्रकार का धूम्रपान किया जाना प्रतिबंधित रहेगा,मेले में खरीदारी करने वाले भक्तों से किसी प्रकार की वस्तु व खाद्य सामग्री पर अधिक मूल्य नहीं बसूला जायेगा इसी के साथ नखली माल को नहीं बेचा जायेगा, मेले में धारदार हथियार की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा, और बताया 12 दिनों तक चलने वाले मेले में हर संप्रदाय का व्यापारी यहां व्यापार कर रहा है ऐसे में किसी के भी द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास नहीं किया जाएगा, सभी व्यापारियों को सत्यापन करना अनिवार्य होगा, और बताया पुलिस प्रशासन से पर्याप्त फ़ोर्स व अतिरिक्त पीएससी फ़ोर्स की तैनाती किये जाने और अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने का निवेदन किया गया है वही मेला समिति की और से सभी व्यवस्थाए पूर्ण कर ली गई है, बैठक के दौरान खटीमा तहसीलदार वीरेंद्र सजवान, चकरपुर चौकी इंचार्ज विकास कुमार, मंदिर समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष हरीश ढोंडियाल, महामंत्री सुधीर वर्मा, कोषाध्यक्ष मनोहर सिंह बिष्ट, सदस्य हिमांशु बिष्ट, जीवन सिंह पोखरियाल, कमान सिंह जीना, राकेश बिष्ट, किशन बिष्ट, आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  भर्ती प्रक्रिया में देरी से बढ़ रही बेरोजगारी, सरकार पर बढ़ा दबाव

More in उत्तराखण्ड

Trending News