Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

दो दिवसीय सघंन जांच अभियान के तहत पहले दिन परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही। 80 हज़ार कंपाउंडिंग शुल्क : चार वाहन सीज :147 चालान: 118 डीएल निलंबन की हुई कार्यवाही।

रिपोर्ट विनोद पाल
चम्पावत – सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने व यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग चम्पावत द्वारा 21 और 22 नवम्बर को जिलेभर में दो दिवसीय सघन मोटर वाहन-जाँच अभियान चलाया जा रहा है।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) मनोज बगोरिया ने बताया अभियान के पहले दिन विभिन्न स्थानों पर व्यापक चेकिंग की गई, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

अभियान के पहले दिन जिलेभर में सघन वाहन-जाँच के दौरान कुल 147 चालान, 118 डीएल निलंबन, 4 ओवरलोडिंग के मामले, ₹80,000 कम्पाउंडिंग शुल्क तथा 4 वाहन सीज की कार्रवाई की गई।

कार्यवाही का विवरण।

हेलमेट 114, सीट बेल्ट 13, एंट्री सेस 03, टैक्स 08, परमिट 03, नो डीएल 03, अनधिकृत क्रैश गार्ड 01, मोबाइल उपयोग 01, किराया सूची 01, आदेश उल्लंघन 04, एचएसआरपी 03, इंश्योरेंस 02, रोड सेफ्टी उल्लंघन 02, अनकवर्ड गुड्स व्हीकल 01, ओवरलोडिंग (गुड्स वाहन) 03, रिफ्लेक्टर 04, अल्टरशन 01, ओवरलोडिंग (पैसेंजर वाहन) 03, ओवरलोडिंग (टू-व्हीलर) 01, ओवरसाइज़ लगेज 01, नॉइज़ पॉल्यूशन 01 तथा 01 फिटनेस।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) मनोज बगोरिया ने बताया कि अभियान के दौरान निम्न प्रमुख उल्लंघनों पर विशेष सख्त कार्रवाई की जा रही है वाहनों पर अनधिकृत लाल/नीली बत्ती का प्रयोग, गैरकानूनी हूटर/सायरन का उपयोग, फिटनेस प्रमाणपत्र के बिना चलाए जा रहे वाहन, बिना वैध परमिट संचालित वाहन सहित उन्होंने स्पष्ट किया गया है कि फिटनेस प्रमाणपत्र न होने या बिना वैध परमिट पाए जाने पर संबंधित वाहन को तत्काल जब्त कर लिया जाएगा।

विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि यह दो दिवसीय सघन चेकिंग अभियान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जन-सुरक्षा को मजबूत करने की एक महत्वपूर्ण पहल है।

More in Uncategorized

Trending News