Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: बिजली विभाग की लापरवाही से रेस्टोरेंट में भीषण आग, लाखों का नुकसान,देखे वीडियो

हल्द्वानी: शहर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का खामियाजा एक रेस्टोरेंट संचालक को भुगतना पड़ा है। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र के पास स्थित कैफे18 में देर रात बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते रेस्टोरेंट आग की लपटों में घिर गया और लाखों का सामान जलकर राख हो गया।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हालांकि तब तक रेस्टोरेंट का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।रेस्टोरेंट स्वामी अभय नेगी ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को शिकायत कर रेस्टोरेंट के पास लगे बिजली के पोल को दूसरी ओर शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। अभय नेगी ने आरोप लगाया कि विभाग की इसी लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ है।अभय नेगी ने बताया कि इस हादसे में उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि अगर समय रहते विभाग कार्रवाई करता तो यह हादसा टल सकता था,वही एसडीएम राहुल शाह ने बताया नुकसान का आकलन करने और किन कारणों से आग लगी है इसकी जांच की जाएगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने खाया जहर, STH में भर्ती, इस वजह से लिया था हिरासत में

More in उत्तराखण्ड

Trending News