Connect with us

Uncategorized

कालागढ़ रेंज में नर हाथी पाया गया मृत,मची सनसनी

मीनाक्षी

कालागढ़। कालागढ़ रेंज के धारा ब्लॉक के धारा बीट कंपार्ट संख्या 11 गौजपानी सोत क्षेत्र में एक 20 वर्षीय नर हाथी मृत अवस्था में पाया गया। यह मामला 7 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे सामने आया, जब वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी। मृत हाथी के दोनों दांत और अन्य सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं, जिससे शिकार की आशंका से इनकार किया जा रहा है। मामले की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई और जांच के लिए टीम गठित कर आसपास के क्षेत्रों में सघन कॉम्बिंग की गई। निगरानी के लिए घटनास्थल और आसपास कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं।
निर्धारित प्रक्रिया के तहत 8 जनवरी को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया और विशरा सैंपल जांच के लिए भेजे गए। घटनास्थल पर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड रंजन कुमार मिश्रा, कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला, उप निदेशक राहुल मिश्रा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दुशयंत शर्मा और डॉ. राजीव कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद थे। वाइल्डलाइफ वेलफेयर फाउंडेशन और विश्व प्रकृति निधि के प्रतिनिधियों ने भी जांच में सहयोग दिया।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने किए 4 इंस्पेक्टर व 1 दर्जन से ज्यादा एसआई के तबादले

More in Uncategorized

Trending News