Connect with us

Uncategorized

ममता हुई शर्मशार, कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव

ऊधम सिंह नगर। जिले के रुद्रपुर से मां की ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां रुद्रपुर कोतवाली के बगवाड़ा चौकी क्षेत्र में कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने डीएनए सैंपल के आधार पर पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नवजात मृत था या फिर उसे जिंदा ही कूड़े के ढेर में फेंका गया था।पुलिस के अनुसार बगवाड़ा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को खबर मिली कि बगवाड़ा मंडी स्थित कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन शिशु को फेंकने वाले का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस ने डीएनए सैंपल के आधार पर नवजात का पोस्टमार्टम कराया और शव को श्मशान घाट में दफन भी कर दिया। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या नवजात मृत ही पैदा हुआ था या फिर लोक लज्जा के कारण जिंदा ही नवजात को फेंक दिया गया।

इसके अलावा पुलिस उस शख्स की भी खोजबीन करेगी जिसने बगवाड़ा मंडी परिसर स्थित कूड़े के ढेर में नवजात को फेंकने का कृत्य किया है। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मानवता के आधार पर राहत: अगस्त तक नैनीताल में नहीं तोड़े जाएंगे आवासीय अतिक्रमण

More in Uncategorized

Trending News