कुमाऊँ
मंगल पड़ाव पुलिस ने किया 5 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार
नशे का कारोबार जिस प्रकार से उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा है इसको देखते हुए उत्तराखंड पुलिस समय-समय पर नशे के विरुद्ध कई अभियान चलाती आ रही है पुलिस ने कई नशेड़ियों को गिरफ्तार किया और उनकी काउंसलिंग कर उन्हें रिहा कर दिया, लेकिन फिर भी नशे का कारोबार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है
बता दें कि नशे के कारोबार में शामिल एक व्यक्ति को मंगल पड़ाव पुलिस ने पांच लाख रूपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया युुुुुवक उधम सिंह नगर के किच्छा का है। युवक के कब्जे से 55 ग्राम स्मैक बरामद को गयी है। पकड़ा गया आरोपी उधमसिंह नगर के किच्छा का रहने वाला है तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है.सीओ प्रमोद शाह के अनुसार मंगल पड़ाव पुलिस ने देर रात रात्रि गश्त के दौरान रामलीला मैदान के पास एक बाइक सवार युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 55 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवक ने अपना नाम हारून बताया। वह किच्छा का रहने वाला है। पूछताछ में उससने बताया कि यूपी से स्मैक लाकर वह हल्द्वानी में सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। उसकी बाइक भी पुलिसने सीज कर दी है।