Connect with us

उत्तराखण्ड

लामाचौड़ खास में ग्राम प्रधान पद की दावेदार मंजीत कौर बोलीं , “पानी और बिजली पहली प्राथमिकता होगी”

पर्वत प्रेरणा संवाददाता

हल्द्वानी (नैनीताल)। ग्राम सभा लामाचौड़ खास में इस बार ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। गांव की पूर्व उप-प्रधान रहीं श्रीमती मंजीत कौर ने ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन करते हुए जन समस्याओं को चुनावी मुद्दा बनाने की ठानी है। उनका दावा है कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो लामाचौड़ खास को मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित एक आदर्श गांव बनाया जाएगा।

पर्वत प्रेरणा की “हमारा गांव, हमारी आवाज़” मुहिम के तहत टीम जब लामाचौड़ खास पहुंची तो गांव की कई समस्याएं सामने आईं। मंजीत कौर ने बताया कि गांव में पानी की समस्या सबसे विकराल रूप में मौजूद है। “गर्मियों में महिलाओं को दूर-दूर से पानी ढोना पड़ता है। कई मोहल्लों में तो नलों में हफ्तों तक पानी नहीं आता,” उन्होंने कहा। इसके साथ ही बिजली की लगातार कटौती भी ग्रामीणों की दिनचर्या को बाधित कर रही है। मंजीत का कहना है कि ग्राम प्रधान बनने के बाद उनकी प्राथमिकता पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करना, ट्रांसफॉर्मर की संख्या बढ़ाना और खराब तारों को बदलवाना होगी।

गांव में कुल 1374 मतदाता हैं, और चुनाव में मंजीत कौर के सामने परमजीत नामक प्रत्याशी मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में सामने हैं। गांव में मुकाबला रोचक होता जा रहा है, लेकिन स्थानीय महिलाओं और बुजुर्गों में मंजीत के पुराने कार्यकाल की यादें अब भी ताज़ा हैं, जिससे उन्हें एक मजबूत समर्थन मिलने की उम्मीद है। “गांव को जल संकट से मुक्ति दिलाना और हर घर तक निर्बाध बिजली पहुंचाना मेरा सपना है, जिसे मैं पूरे ग्रामवासियों के साथ मिलकर पूरा करूंगी,” मंजीत कौर ने कहा। ग्रामीणों को अब इंतज़ार है कि इस बार लोकतंत्र के इस उत्सव में वे किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं एक वादा, एक भरोसा या एक बदलाव।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News