कुमाऊँ
मनोज गोश्वामी ने की पुलिस सुरक्षा की मांग
–परिवार समेत एसपी सिटी को दिया ज्ञापन
हल्द्वानी। मल्ला चौपला दमुवाढुंगा काठगोदाम निवासी मनोज गोस्वामी ने अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर एसपी सिटी हल्द्वानी को एक तहरीर दी है। तहरीर में मनोज गोस्वामी ने अपनी व परिवार की जान को खतरा बताते हुए कहा है कि गत रात्रि लगभग 1:30 बजे 5 से 6 लोग उनके घर अल्टो कार में सवार होकर आए और देर रात तक वहीं खड़े रहे,इस दौरान उन्होंने इसका वीडियो भी बना लिया। मनोज के मुताबिक इस बात की सूचना तत्काल पुलिस चौकी को दी गई,परंतु पुलिस चौकी का फोन नहीं उठा। तद्पश्चात उन्होंने आज परिवार की सुरक्षा को लेकर एसपी सिटी से मुलाकात की और ज्ञापन दिया है।
मनोज ने बताया की इस संदर्भ में उन्होंने स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश से फोन पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद ही थाने से 1 घंटे बाद एसआई मनोज कुमार, चार कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में मनोज ने उनसे वीडियो वह फोटो लिए। तहरीर में मनोज गोस्वामी ने कहा है कि उन्हें हृदयेश कुमार नाम के व्यक्ति से खतरा है, जो पूर्व में राजू परगाई हत्याकांड का हिस्ट्रीशीटर भी रहा है। वह कभी भी उनकी हत्या करा सकता है, इसलिए उनको सुरक्षा दी जाय। अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की मांग करते हुए मनोज ने कहा है की उसका घर जंगल के किनारे है इसलिए भी उसे अधिक खतरा पैदा हो गया है। उनके साथ कभी भी कोई वारदात हो सकती है। सुरक्षा न मिलने पर उन्होंने कोतवाली में धरना प्रदर्शन देने की बात भी की।