कुमाऊँ
होटल से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,पांच युवतियों समेत कई हिरासत में
रुद्रपुर। पुलिस और एसओजी की संयुक टीम ने शनिवार देर रात को छापेमारी के दौरान रुद्रपुर के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौरान अलग-अलग कमरों से पांच युवतियों समेत कई जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।
बताया जा रहा है कि देर रात्रि कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित होटल ‘नैनी व्यू’ में पुलिस ने छापा मार कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने आपत्तिजनक स्थितियों में मिले पांच जोड़ों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इस दौरान उनके हवाले से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
छापामारी के दौरान तीन लोग भागने में सफल हो गए।पुलिस ने मौके पर आपत्तिजनक स्थिति में मिले 10 युवक -युवतियों को उठा लिया है। जबकि इस दौरान मौके का लाभ उठाकर तीन लोग मौके से फरार हो गए।पकड़ी गई पांच युवतियों में नेपाल एवं पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही हैं। जबकि पकड़े गए पांचों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस को होटल में पिछले लंबे समय से देह व्यापार का यह काला कारोबार चलने की सूचनाएं मिल रही थी। जिसके तहत उसने मौका देख छापामारी अभियान को अंजाम दिया। संचालकों को पकड़ने के लिए पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
इधर आज पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर होटल मालिक विनोद गंगवार ने बताया कि उसने होटल नैनी व्यू गैस्ट हाउस को लीज पर लिया है। जिसका किराया काफी है। किराया चुकाने के लिये होटल में अनैतिक देह व्यापार कराता हूं व ग्राहकों से कमीशन के रूप मे हजार-हजार रुपये प्रति कमरे के लेता हूँ। मेरे होटल में मेरे दोस्त शबाब, आमिर खान व आकाश रावत ग्राहकों को लेकर आते हैं।
वहीं होटल से पकड़ी गयी युवतियों ने बताया कि वे शबाब, आमिर खान व आकाश के माध्यम से ही यहाँ आती हैं और प्रति व्यक्ति 500-500 रुपये में अनैतिक देह व्यापार के जरिए पैसा कमाती हैं।
पुलिस ने मौके पर पकड़े गये 5 युवक व 5 युवतियों को उनके जुर्म धारा 3/4/5/6 देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 से अवगत कराते हुये गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में सीओ सिटी रुद्रपुर अमित कुमार, नोडल अधिकारी/एएचटी यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्य, एसआई प्रवीण सिंह, प्रभारी एसओजी कमलेश भट्ट, एसआई प्रदीप कुमार, कां. ललित कुमार, राजेन्द्र कश्यप, कुलदीप, भूपेन्द्र आर्या, गोकुल टम्टा, नारायण दत्त, प्रियंका आर्या, प्रियंका कोरगा, अरुणा चौधरी तथा विनोद कन्याल शामिल रहे।