उत्तराखण्ड
लोनिवि मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
बागेश्वर। उत्तरांचल लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन कुमाऊं परिक्षेत्र की त्रैमासिक बैठक आज यहां सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। जबकि संचालन कुमाऊं महामंत्री कंचन कुमार आर्य ने नहीं किया।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधायक चंदन राम दास, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण उपस्थित थे। इसके साथ ही लोनिवि के पूर्व प्रांतीय महामंत्री आनंद सिंह पुजारी भी उपस्थित थे।
बैठक में समस्त जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री कुमाऊं परिक्षेत्र ने भागीदारी की। इस दौरान वक्ताओं ने कर्मचारियों की पेंशन बहाली, पदोन्नति,निकट भविष्य में किये जाने वाले समायोजन, सुगम-दुर्गम का पुनर्निरीक्षण, गोल्डन कार्ड में संशोधन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। संघ के प्रांतीय महामंत्री आनंद सिंह पुजारी ,कुमाऊं परिक्षेत्र महामंत्री कंचन कुमार आर्या व प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल जोशी द्वारा संघ के माध्यम से मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु हर सम्भव प्रयास करने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह टंगड़िया, रंजीत दास,जय दत्त पांडे, मोहन सिंह राठौर,राजेन्द्र प्रसाद, हयात आर्य, मनोज आर्य, टीका सिंह खोलिया, प्रताप कार्की, चंदन सिंह रौतेला स्वर्ण कुमार मुस्लिम अंसारी आदि उपस्थित थे।