उत्तराखण्ड
आफत बनी भारी बारिश, एटीएम समेत कई दुकान बह गए,10 को भारी नुकसान
उत्तरकाशी। जिले के पुरोला में बुधवार की देर रात तेज बारिश से भारी तबाही मच गई। कुमोला नाले के तेज बहाव से कई दुकानें बह गई और कइयों को भारी नुकसान पहुँचा हुआ है।
बताया जा रहा है कुमोला बाजार में लगभग 10 दुकानों को अत्यधिक नुकसान हुआ है। यहां कई दुकानों के बहने की सूचना मिल रही है। इससे पहले तहसील पुरोला में कुमोला खड्ड में पानी बढ़ने के कारण आठ कच्ची व पक्की अवैध दुकान खाली भी करवाई गई थी। उनके भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है , पुलिस एवं राजस्व बिभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं ।
जानकारी के मुताबिक रात लगभग दो बजे भारी बारिश के चलते दो ज्वैलरी की दुकानें सहित आठ दुकानें बह गई ,पंजाब नेशनल बैंक का एक एटीएम भी पानी के तेज बहाव में बह गया। पीएनबी के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी ने बताया है की बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे। बीती रात उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई। जिससे कुमोला गाड़ का अचानक जलस्तर बढ़ गया। जिससे कुमोला रोड पर स्थित दो ज्वैलरी की दुकानें समेत आठ दुकानें बह गई. इतना ही नहीं यहां एक पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी मौजूद था वह भी नदी में समा गया। पीएनबी के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी की मानें तो बुधवार शाम को ही इस एटीएम में 24 लाख रुपए डाले गए थे।ऐसे में काफी नुकसान होने की आशंका है। हालांकि, अभी जांच की जा रही है कि एटीएम में कितना कैश बचा था। भारी बारिश के चलते सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुई है। जिसके चलते जगह-जगह वाहन फंसे हुए हैं।