Connect with us

उत्तराखण्ड

शादीशुदा लोगों ने भी लिव इन में रहने की इच्छा जताई,यूसीसी रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्या।।

हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार की ओर से सामान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू होने के बाद बड़े पैमाने पर लोग शादी का रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। हरिद्वार जिले में साधारण शादी के रजिस्ट्रेशन तो हो रहे हैं लेकिन लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों यूसीसी में रजिस्ट्रेशन कराना चुनौती साबित हो रहा है। केवल हरिद्वार तहसील में लिव इन रिलेशनशिप में अभी तक 13 आवेदन हुए जिनमें से 11 आवेदन रिजेक्ट कर दिए। 11 में से 05 ऐसे लोगों ने आवेदन किए जो पहले से शादी शुदा हैं। जबकि 06 लोगों के आवेदन मानक पूर्ण न करने पर रिजेक्ट कर दिए। पहले शादी शुदा लोगों के लिए यूसीसी में रजिस्ट्रेशन करना प्रशासन के लिए भी चुनौती साबित हो रहा है। पूरे जिले में किए जा चुके हैं 40 आवेदनदरअसल उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद शादी का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हो गया है। साधारण शादी का रजिस्ट्रेशन तो आसानी से हो रहा है। अब सरकार ने यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप को भी मान्यता दी हुई है तो लिव इन में रहने वाले लोग भी आवेदन करने लगे हैं। इसलिए बात अगर पूरे हरिद्वार जिले की करें तो अभी तक 40 लोगों ने लिव में रहने के लिए आवेदन किया था। जिनमें से 18 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। या कहें फिर 18 जोड़े लिव इन में साथ रह रहे हैं। 22 लोगों का रजिस्ट्रेशन मानक पूर्ण नहीं करने पर निरस्त किया गया है। 05 शादीशुदा लोगों ने भी किया यूसीसी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदनहरिद्वार जिले में जो जोड़े अविवाहित हैं, उन्हें तो रजिस्ट्रेशन कराने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। लेकिन जो पहले से ही शादीशुदा हैं, और फिर भी लिव इन में रहना चाहते हैं, ऐसे लोगों की संख्या 05 हैं। अभी तक 05 शादीशुदा लोगों ने यूसीसी में रजिस्ट्रेशन के लिए अपलाई किया है। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि हरिद्वार तहसील क्षेत्र में लिव इन के 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 02 के रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। 11 लोग मानक पूरे नहीं कर पाए हैं, इसलिए उनके रजिस्ट्रेशन निरस्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 11 में से 05 शादी शुदा लोगों ने भी आवेदन किया था लेकिन मानक पूर्ण नहीं होने पर उनका आवेदन रद्द किया गया है। हालांकि यूसीसी लागू होने के बाद लोग लिव इन का रजिस्ट्रेशन तो कराना चाहते हैं लेकिन शादीशुदा लोगों के लिए लिव इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन कराना प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रहा है। अक्सर लोगों के वो के मामले सामने आते रहते हैं, जिन्हें समाज स्वीकार नहीं करता। लेकिन हरिद्वार में तीसरे साथी के साथ लिव इन में रहने की इच्छा रखने वाले शादीशुदा लोग आगे आ रहे हैं। जानकार बताते हैं कि मौजूदा शादी ठीक ना चलना और अपने पार्टनर से अलग रहकर दूसरा पार्टनर तलाशना भी इसका कारण हो सकता है। फिलहाल शादी का यूसीसी में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है और प्रशासन इसके लिए जागरूकता अभियान भी चला रहा है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News