कुमाऊँ
शहीद हिमांशु नेगी का पार्थिव शरीर पहुँचा उनके आवास
रामनगर। सिक्कम में शहीद हुवे हिमांशु नेगी का पार्थिव शरीर उनके आवास पांडेय कलोनी हेमपुर पहुँचा। शव के पहुँचते ही महौल गमहीन हो गया। पार्थिव शरीर उनके आवास पहुचने पर सभासद भुवन डंगवाल, यूथ से फॉउंडेशन से इन्सटेक्टर मंगल सिंह,यूथ फॉउंडेशन के कुमाऊँ प्रभारी तेजेश्वर घुघत्याल, पूर्व सैनिक बलवंत रावत, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत के द्वारा शव को रिसीव किया गया। और उनके परिजनों को सौंपा। शहीद हिमांशु नेगी के आवास पर ही उन्हे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
इस दौरान तमाम, राजनीतिक संगठनों के लोगो ने उनके आवास पर पहुँचकर उन्हें नम आंखों से विदाई दी। पूरा माहौल हिमाशु नेगी अमर रहे के नारों से गूंज उठा। शहीद हिमांशु रामनगर के यूथ फॉउंडेशन कैम्प से आर्मी का प्रशिक्षण ले चुके है। उनके निधन पर यूथ फाउंडेशन परिवार ने गहरा दुख प्रकट किया है। कर्नल अजय कोठियाल ने उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। हिमांशु नेगी के पिता हीरा सिंह दैनिक मजदूरी करते है। उनकी माता कमला देवी ग्रहणी है। परिवार मे हिमांशु नेगी के बाद उनके 2 भाई और 1 बहन बची है। 1 भाई दिव्यांग है। 1 बहन और भाई अभी पढ़ाई करते है। शहीद हिमांशु अपने भाई बहनों मे सबसे बड़े थे। उनके जाने से परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो मे पूर्व सैनिक संगठन रामनगर के अध्यक्ष कुलवंत सिंह,सचिव भुवन सिंह डंगवाल व प्रशाशनिक अधिकारी उधम सिंह नगर, व अन्य पूर्व सैनिक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।