कुमाऊँ
मतीन ने की नीलकंठ में हुई तोड़फोड़ घटना की निंदा
हल्द्वानी। नीलकंठ अस्पताल में हुई तोड़ फोड़ की घटना की निन्दा करते हुवे । हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने कहा कि इस समय जहां महामारी चरम सीमा पर है। तमाम डॉक्टर रात दिन एक कर लोगों की जान बचाने में लगे हे । वहीं इस तरह की घटना निन्दनीय हे। श्री सिद्दीक़ी ने कहा की क़भी भी क़ोई डाक्टर यह नहीं चाहता कि किसी भी मरीज़ की उसके हाथों या उसके अस्पताल में मोत हो। फिर भी किसी के परिवार को लगता हे कि उसके मरीज़ के साथ लापरवाही हुई हे तो वो उच्च अधिकारियों से शिकायत कर इसकी जाँच करा सकता है।
इस तरह के कृतिये से जहाँ डोक्टरों एवं समस्त स्टाफ़ का मनोबल टूटता हे वहीं दूसरी ओर अन्य गम्भीर मरीज़ों एवं अन्य तिमारदारो को भी काफ़ी कष्ट उठाना पड़ता हे । श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि जिस किसी के अपने की मोत होती हे । उसका दुःखी होना स्वभाविक हे ।लेकिन इस तरह ग़ुस्से का इजहार नही करना चाहिये। साथ ही श्री सिद्दीक़ी ने नील कंठ के प्रबंधन से भी इस घटना में शामिल लोगों को माफ़ करने का भी अनुरोध किया। साथ ही श्री सिद्दीक़ी ने पुलिस प्रशासन से भी मुख्य मुख्य अस्पतालों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाने क़ी माँग की।