उत्तराखण्ड
पूर्णागिरि मार्ग पर ओवरटेक के चक्कर में मैक्स वाहन गिरा खंती में, 18 यात्री सवार
रिपोर्ट – विनोद पाल टनकपुर ( चम्पावत )पूर्णागिरि मार्ग गेंडाखाली में टनकपुर को जा रही एक टेक्सी मैक्स वाहन UK 05 TA 0245 अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा इस हादसे में लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी विपिन के पैर में मामूली चोट आयी है वही मैक्स वाहन का चालक मौके पर फरार हो गया घायल यात्री विपिन नें बताया वाहन में 18 यात्री सवार थे सभी यात्री पूर्णागिरि से दर्शन कर के टनकपुर लोट रहे थे मैक्स चालक अनियंत्रित तरीके से कान में हेड फोन लगा कर वाहन को चला रहा था।
जिसके लिए उसे टोका भी गया लेकिन चालक द्वारा अधिक चक्कर लगाने की बात कही गयी और अनियंत्रित तरीके वाहन को चलाता रहा तभी कुछ दूर आगे जाकर चालक द्वारा ओवरटेक किया गया जिस कारण अचानक वाहन हाइवे से निचे खंती में उतर गया जिसमे दो लौगों के चोट आयी है एक घायल यात्री तुरंत ही टनकपुर के लिए रवाना हो गया सीओ शिवराज सिंह राणा नें बताया 31 दिसंबर और न्यू ईयर पर भारी संख्या में श्रद्धालू पूर्णागिरि दर्शन करने पहुंच रहे है ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा लगातार वाहनों को रोक कर चेक किया जा रहा है और ओवरलोड नशे में वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है।
वही सुचना मिली है की पूर्णागिरि मार्ग गेंडाखाली के समीप एक मैक्स वाहन UK 05TA 0245 अनियंत्रित होकर सड़क से निचे उतर गया है। जिसमे सवार सभी यात्री सुरछित हैं दो यात्रियों के मामूली चोट आयी हैं । जो प्राथमिक उपचार के बाद अपने गंत्वय को रवाना हो गए उक्त वाहन पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।