कुमाऊँ
मेयर ने किया निर्माणाधीन टीनशेड का निरीक्षण
रूद्रपुर। शवों के दाह संस्कार के लिए किच्छा रोड स्थित रामबाग श्मशानघाट में बनाए जा रहे टीनशैड निर्माणकार्य का मेयर रामपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कोरोना से जैसे जैसे मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है वैसे वैसे प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है। शवों के दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट में जगह कम पड़ने लगी है। बारिश के मौसम में शवों का दाह संस्कार करना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। जिसे देखते हुए नगर निगम द्वारा राम बाग श्मशान घाट पर अतिरिक्त टीन शैड का निर्माण किया जा रहा है। टीनशैड निर्माण कार्यों का आज मेयर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने टीन शैड का निर्माण जल्द करने के निर्देश दिये। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि कोरोना से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
दाह संस्कार की व्यवस्थाओं में नगर निगम पूरी मुस्तैदी से जुटा है। उन्होंने कहा कि शवों के दाह संस्कार के लिए नगर निगम की ओर से लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। साथ ही दाह संस्कार के लिए नगर निगम के कर्मचारी लगातार जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह समय मुश्किल भरा है। नगर निगम स्तर से जो भी व्यवस्थाएं सभव हैं उसमें कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। मेयर ने कहा कि आने वाले दिनों में बारिश और परेशान कर सकती है इसी को देखते हुए दाह संस्कार के लिए नगर निगम की ओर से श्मशान घाट में टीन शैड का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए गाईड लाईन का पालन करने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील भी की।