Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नगर पालिका परिसर में हुआ औषधीय पौधारोपण

टनकपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद टनकपुर के द्वारा नगर पालिका परिषद के प्रांगण एवं नेहरू पार्क टनकपुर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा एवं टनकपुर शहर के समस्त वार्ड के सभासदों के साथ मिलकर औषधीय पौधों का रोपण किया।इस पावन अवसर पर उपजिलाधिकारी ने विश्व पर्यावरण दिवस की सभी लोगों को शुभकामनाएं दी और साथ ही यह भी अपील की कि वह वृक्षारोपण करने के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए सफाई व्यवस्था में भी नगर पालिका परिषद टनकपुर का सहयोग करेंगे तथा नगर पालिका द्वारा जो प्रतिदिन गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा लिया जा रहा है, उसको अलग- अलग करके देने का प्रयास करें। साथ ही पालिकाध्यक्ष ने बताया कि साफ सफाई व्यवस्था में जो लोग जागरूकता से सजग होकर लोगों में जागृति लाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे दो लोगों को प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर चुना जाना है।

उन्होंने जनता से अपील की है। कि ऐसे दो लोगों के नाम नगर पालिका परिषद टनकपुर के कार्यालय में अवगत कराएं। तथा उन्होंने यह भी बताया कि पालिका द्वारा निरंतर गीले कूड़े से खाद बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही पालिका अध्यक्ष ने गीले कूड़े से अपने घर में ही खाद बनाने का कार्य किए जाने का भी सभी लोगों से आग्रह किया।तथा कोरोना संक्रमण के दौर में जिस तरह से प्रदेश की सरकार ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में जनता के लिए सजगता से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाने का कार्य किया है, उसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार तथा जिला प्रशासन का हृदय से आभार प्रकट किया है। आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभासद कपिल उप्रेती,रईस अंसारी, पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर, अमित भट्ट, योगेश पांडेय, सविता बिष्ट, वकील अंसारी, वरिष्ठ लिपिक,अवर अभियंता तथा नगर पालिका परिषद टनकपुर के अन्य कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें -  नशे में वाहन चलाना बस चालक को पड़ा भारी गिरफ्तारी के साथ वाहन सीज, चालक बोला सिर्फ एक पैक पिया है साहब : देखें वीडियो

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News