कुमाऊँ
बलियानाला संघर्ष समिति की बैठक
नैनीताल। हरिनगर बलियानाला संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया की समिति द्वारा बलियानाला में शीघ्र कार्य शुरू किये जाने हेतु जिला प्रशासन से लगतार पत्राचार किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा वह समय -समय पर जिला प्रशासन से मुलाकात कर बलियानाला सम्बन्धी निर्माण कार्य की जानकारी भी लेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को उससे अवगत कराया जाएगा। बैठक में संयोजक मुख़्तार अली एवं सयोजक मण्डल द्वारा 23 जून को प्रशासन से की गईं वार्ता से भी लोगों को अवगत कराया गया की अपर जिलाधिकारी द्वारा आह्वासन दिया गया है बिना किसी ठोस रणनीति बनाए। उन्होंने कहा इस तरह से अब लोगो को उनके घरों से बेघर नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा बलियानाले की समस्या केवल हरिनगर क्षेत्र की नहीं है। बल्कि यह नैनीताल शहर के अस्तित्व की लड़ाई है। जिसे एकजुट होकर नैनीताल को को बचाने की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा अगर बलियानाले का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया गया तो समूचे नैनीताल का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।
रिपोर्ट-बिजय बिष्ट