उत्तराखण्ड
ब्लाक सभागार में हुई स्याल्दे मेले की बैठक, विधायक मदन बिष्ट ने दिए पुरस्कार
रानीखेत। द्वाराहाट विकासखंड की सभागार में स्याल्दे बिखोती मेले की बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट व ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला के साथ आल गरख और नौज्युला के उपाध्यक्ष गिरीश चौधरी, जगत सिंह और नरेंद्र सिंह के साथ मेला सचिव नारायण सिंह, प्रचार सचिव गोविंद सिंह मौजूद रहे।
विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि द्वाराहाट की पहचान यहां का पौराणिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्याल्दे बिखोती मेला है। जिसको कई बार भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की। मगर आज तक मेला राजकीय नही हो पाया। यह द्वाराहाट मेले का दुर्भाग्य है। अब हम सबको मिलकर इस मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिलाए जाने को लेकर शासन प्रशासन से वार्ता करनी होगी। और मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से मुलाकात कर इसके लिए बात करनी होगी। हम सभी को मेले को सुंदर बनाने के लिए नए आयाम खोजने होंगे।
बता दें की द्वाराहाट का यह मेला बैसाखी को लगने वाला मेला है। मगर इस बार इसकी तैयारी बहुत पहले से करनी होगी। इसी वजह से बैठक का आयोजन किया गया है। ताकि आपके सुझाव समय पर मिल सकें और उस पर कार्य किया जा सकेगा। बैठक में गांवों के पधान, थोकदार, मालगुलजार के साथ साथ ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।
विधायक मदन सिंह बिष्ट ने पिछले वर्ष मेले में प्रतिभाग करने वाले 29 जोड़ी नगारे को अपनी तरफ से पांच हजार रुपया प्रति नगरा पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इस मेले को सुंदर बनाने के लिए जो भी प्रयास करने होंगे वो करेंगे।
साथ ही द्वाराहाट के विकास की बात करना भी विधायक नही भूले उन्होंने कहा की जल्द ही द्वाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नागरिक चिकित्सालय में परिवर्तित कर 60 से 80 बैड वाला अस्पताल बनाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड को प्रस्ताव भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए द्वाराहाट पुजाखेत और गोचर क्षेत्र के लिए पेयजल की योजना का भी खाका तैयार कर लिया गया है शीघ्र ही कार्य धरातल पर नजर आने लगेगा।
रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत