उत्तराखण्ड
यूकेडी केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक आज से
हल्द्वानी। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड क्रांति दल अपनी रणनीति तैयार करेगा। इसके लिए केंद्रीय कार्यसमिति की अहम बैठक 27-28 फरवरी को हल्द्वानी में आयोजित की जा रही है । यह जानकारी यूकेडी के जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी और आगामी चुनाव के लिए भी रोड मैप तैयार किया जायेगा। सर्किट हाउस काठगोदाम में आयोजित होने जा रही इस बैठक मे मिशन 2022 को लेकर पार्टी के दिग्गज मंथन करेंगे।
श्री भट्ट ने बताया राज्य स्थापना को लेकर जिस तरह से कई दशकों तक संघर्ष किया उसके बाद राज्य का निर्माण तो हुआ लेकिन सत्ता राज्य निर्माण करने वाले लोगो के बजाय विरोध करने वालो लोगों के हाथ में रही। जिसकी वजह से आज भी मुद्दे मुद्दे रह गए और राज्य का उपेक्षित ही है। पहाड़ के स्थानीय लोग इन सरकारोँ की पहाड़ विरोधी नीतियों की वजह से पलायन करते आ रहे हैं। परिणामस्वरूप गाँव के गाँव खाली हो गए। श्री भट्ट ने कहा कि अब लोग एक बार उक्रांद की ओर देख रहे हैं । छोटे से राज्य का विकास का मोडल एवम ब्लू प्रिंट सिर्फ यूकेडी के पास है। जो स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप हल हो सकता है। राष्ट्रीय पार्टी अपने राष्ट्रीय नेताओ के निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए ही सत्ता में बैठे रहते आये हैं। जिसका खमियाजा 20 वर्षो से प्रदेश की जनता भोग रही है। जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में पार्टी का संरक्षण मंडल पार्टी की उपाध्यक्ष, महामंत्री समेत सभी पदाधिकारी और सभी जिलों के जिलाध्यक्ष भाग लेंगे। और कई विषयों पर पार्टी का रुख तय ही करेंगे।