उत्तराखण्ड
वीसी के जरिए सीएम ने की जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से बैठक
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों के साथ कोविड-19 महामारी के नियंत्रण, कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति एवं सम्भावित कोविड संक्रमण के तीसरी लहर के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में समीक्षा की।
वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जनपदों के जिलाधिकारियों एवं उनकी टीम द्वारा कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये अब तक बड़ी कुशलता के साथ बेहतर ढंग से कार्य किया गया है, तथा आगे और सर्तकता एवं गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं हैं, तथा संभावित तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित करने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं, इसलिए यह जरूरी है कि अभी से से ही सभी आवश्यक तैयारिया की जाय, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं ढिलाई न हो।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत तथा बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनपदों के सभी सीएचसी एवं पीएचसी सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेंडर एवं आक्सीजन कंसीट्रेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही आवश्यक उपकरण एवं दवाओं की उपलब्धता समय से सुनिश्चित की जायउन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाते है ऐसे क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाय, ताकि संक्रमण को अन्य व्यक्तियों में फैलने से रोका जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने पर्याप्त मात्रा में भी एंबुलेंस व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि तीसरी लहर के मद्देनजर ग्राम स्तर पर पंचायत भवनों को एक्टिव करते हुए उनमें संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन किया जाय। सीएम तीरथ ने कहा कि बच्चों के लिए बनाये जा रहे आईसीयू बेड में उनके माता-पिता के लिए भी रहने की उचित व्यवस्था की जाए।



