कुमाऊँ
विधायक ने किया डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज से छीनीगोठ संपर्क मार्ग का उदघाटन
टनकपुर। चंपावत विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने आमबाग रोड स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज से छीनीगोठ संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया। इस पावन अवसर पर विधायक के ग्राम सभा छीनीगोठ में पहुंचने पर छीनीगोठ की युवा ग्राम प्रधान पूजा जोशी ने उनका फूल माला से माल्यार्पण कर पुष्पगुच्छ भेंट किए, और जोरदार स्वागत किया।
आपको बता दें कि आज सुबह 11:00 बजे आमबाग रोड स्थित एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज से छीनीगोठ संपर्क मार्ग का उद्घाटन होना था। यह छीनीगोठ के समस्त ग्राम वासियों का वर्षों पुराना सपना था। जो आज विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने अपने अथक प्रयास से पूरा कर दिया। अब जल्द ही यह रोड बनकर तैयार हो जाएगी। विधायक श्री गहतोड़ी ने फीता काटकर इस संपर्क मार्ग का विधिवत पूजा पद्धति से नारियल तोड़कर उद्घाटन किया।
इस शुभ अवसर पर ग्रामसभा छीनीगोठ की ग्राम प्रधान पूजा जोशी, समाजसेवी मुकेश जोशी, आमबाग ग्राम सभा की ग्राम प्रधान मोहिनी चंद, जिला पंचायत सदस्य किरण देवी, मनिहारगोठ ग्राम सभा के समाजसेवी दीपक बिष्ट,विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट, समाजसेवी संजू पांडेय, पंकज चंद्र आर्या,समाजसेवी दिनेश चंद्र भट्ट, हरीश हैसियत, हेमा देवी, टनकपुर वार्ड नंबर- 7 की सभासद तुलसी कुँवर, टनकपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विपिन कुमार एवं श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया, टनकपुर कोतवाली के सीओ अविनाश वर्मा व समस्त छीनीगोठ ग्राम सभा के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर