Connect with us

Uncategorized

सोमेश्वर: पत्रकार जीवन राज के गांव में हुआ भारी भूस्खलन, बाल बाल बचे परिवार के सदस्य

मीनाक्षी

सोमेश्वर। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के घुड़दौड़ा गांव में देर रात भारी बारिश ने तबाही मचा दी। लगातार हो रही वर्षा के बीच अचानक हुए भूस्खलन से खेत-खलिहान बह गए। इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात लगातार बारिश हो रही थी। इस बीच अचानक बिजली चमकने के बाद एक ही जगह पर तेज बारिश शुरू हो गई। कुछ ही पलों में मलबा और पानी खेतों को बहाकर ले गया। गनीमत रही कि भूस्खलन घर के आगे थोड़ी दूरी पर हुआ, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है
इस घर में दो परिवार रहते हैं जिसमें से पत्रकार जीवन राज वर्तमान में हल्द्वानी रहते है, जबकि उनकी दादी
भागुली देवी और छोटी चाची अपने परिवार के साथ इसी घर में रहते है। रविवार रात सभी लोग घर में सो रही थीं। तभी शोर-शराबे और अफरा-तफरी के बीच उनके पड़ोसियों ने फोन कर उन्हें सतर्क किया। ग्रामीणों ने उन्हें घर में न रुकने की सलाह दी। समय रहते जानकारी मिलने पर पूरा परिवार सुरक्षित बाहर आ गया। उनके घर के ठीक आगे भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ। आपदा की भयानक थी कि खेतों को बढ़ाते हुए पेड़ों को भी उखाड़ ले गई। अब घर को भी खतरा बना हुआ है अपना वाली जगह पर लगातार पानी बह रहा है। फिलहाल प्रशासन आपदा की सूचना दे दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  "स्वतंत्र पत्रकार राजीव प्रताप की मौत को परिवार ने बताया साजिश, सरकार से की CBI जांच की मांग"

More in Uncategorized

Trending News